विदिशा स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में वितरित किए गए पौधे

विदिशा। स्प्रिंग फील्ड वर्ल्ड स्कूल में बेतवा उत्थान समिति द्वारा पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान मौजूद सुमित्रा गोहरे, डाँ ऊषा मिश्रा तथा हितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश बनाने की विधि बच्चों को बताई जानकारी के मुताबिक बेतवा उत्थान समिति द्वारा बेतवा नदी एवं अन्य पारंपरिक जलस्रोतों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे है जिसके तहत पौधे वितरण कार्यक्रम का इस वर्ष स्प्रिंग फील्ड वर्ल्ड स्कूल से शुभारंभ किया गया है।

संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि स्कूल में विद्यायार्थीयों को आधुनिक पद्धति के साथ शिक्षा एवं सर्वागीण विकास के लिए खेल इत्यादि गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जारही है। स्कूल परिसर में लगाई गई श्रीकृष्ण जन्मलीला प्रदर्शनी की जानकारी विद्यायार्थीयों द्वारा दी गई। कार्यक्रम केदौरान स्कूल डायरेक्टर योगेन्द्र सिंह राणा, मीनल सिंह राणा, करण सिंह राणा, प्राचार्य विजय तिवारी के साथ नीलकंठ पंडित, पूरन कुश्वाह, मुन्नालाल तिवारी, सुधाकर मुले, शिवराम शर्मा भी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author