बम मिलने से मचा हड़कंप, बोम स्क्वाड ने किया नष्ट

सुरखी। सागर जिले के एक ग्राम में एक बम मिलने से हड़कम्प मच गया। मामला ग्राम चितोरा का जहां बम मिलने की सूचना के बाद तत्काल पहुंचे बोम स्क्वाड ने बम की जांच कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया। प्राथमिक जानकारी मिली है कि ग्राम चितोरा में मिला बम लगभग 20 किलो का था।

 

दरअसल सागर जिले के ग्राम चितोरा से कुछ दूरी पर सेना की फायरिंग रेंज है जहां सेना युद्ध अभ्यास करती हैं और कुछ बम बगैर विस्फोट के ही जमीन पर गिर जाते है निको उठाकर ग्रामीण कबाड़ी वाले को बेचकर पैसे कमाते है लेकिन ग्रामीणों ने अपना कत्वर्य निभाते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी जिससे बड़ी घटना टली।

बीडीएस टीम प्रभारी विनय तिवारी ने भी माना कि यदि कोई ग्रामीण बम के साथ छेड़छाड़ करता या फिर ज्यादा हीट दी जाती तो बम फट सकता था जिससे काफी

बड़ी केजुअल्टी हो सकती थी। बताया कि जो बम मिला है वह कई वर्ष पुराना है जो कि लगभग 20 किलो का है। हालांकि बोम स्क्वाड ने बम को सुरक्षित नष्ट किया।

You May Also Like

More From Author