मंत्री की विधानसभा का ग्राम रो रहा बदहाली के आंसू

देवरी। सरकार विकास के कितने ही दावे करे, लेकिन आज भी कई क्षेत्र पिछड़े हैं। ऐसा ही एक गांव है सागर जिला के ग्राम में चरगुवा का है जहां जब कोई ग्रामीण बीमार पड़ जा है तो उसे चारपाई पर रखकर तीन किलोमीटर दूर गांव के बाहर ले जाना पड़ता है जहां से फिर वाहन के माध्यम से ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है।

दरअसल ग्राम चरगुवा, मध्य प्रदेश के मंत्री हर्ष यादव की विधानसभा देवरी अंतर्गत आता है जबकि केंद्र सरकार में दमोह लोकसभा अंतर्गत आनेे वाली इस विधानसभा से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सांसद है लेकिन फिर भी ग्राम अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम में कच्चा मार्ग है जिसके कारण पैदल ही सफर करनापड़ता है। ब ताया गया कि इस संबंध में सिर्फ ग्राम सभा के दौरान शिकायत लि खवाई गई थी जिनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। बता दें कि यदि ग्रामीणों द्वारा किसी समय 108 एम्बुलेंस या फिर 100 डायल की मदद् के लिए फोन लगाया जाता है तो ग्रामीणों को ग्राम से तीन किलोमीटर दूर दुरूस्त मार्ग पर बुलाया जाता है।

चरगुवा पंचायत सचिव, कुंदन पटेल ने भी ग्राम की बदहाली की पुष्टि की है। सचिव ने बताया कि ग्राम का एक तरफा एरिया फाॅरेस्ट विभाग का ऐरिया है और बचा हुई निजी जमीन है जिसके कारण शासकीय रास्ता सरकार के रिकाॅर्ड में नहीं है जो कि रोड निर्माण में बाधा बन रहा है।

हालांकि बात चाहे शासकीय रिकाॅर्ड की हो या फिर ग्राम के निजी जमीन कि लेकिन ग्रामीणों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है इसका प्रमाण देखा गया है। अब देखना होगा कि आखिर प्रशासन या जनप्रतिनिध यूहीं रिकाॅर्ड के आधार पर बात कोटालते रहेंगे या फिर वाकई ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी।

You May Also Like

More From Author