आधार कार्ड बनाने या अपडे करने के लिए वसूला गया ज्यादा शुल्क

  • आधार कार्ड बनाने या अपडे करने के लिए वसूला गया ज्यादा शुल्क
  • सतना के अमरपाटन सरकारी अस्पताल में कैम्प आयोजित हुआ
  • आधार कार्ड बनाने 70 रूपए लिए जा रहे है – महिला

सरकार की सभी योजनाओं में आधार कार्ड को महत्वपूर्ण माना जाने लगा है। इसलिए आधार कार्ड के नाम पर लोगों से खुलेआम वसूली का धंधा भी शुरू हो गया है। सतना जिले के अमरपाटन सरकारी अस्पताल में कैम्प आयोजित हुआ जिसमें निर्धारित मूल्य से तीन गुना ज्यादा कीमत वसूली गई।

जानकारी के मुताबिक नए आधार कार्ड के लिए कोई फीस नहीं है जबकि आधार अपडेट कराने के लिए 25 रुपये देने होंगे। इस मामले में सतना डीजीएम, योगेश तिवारी ने बताया कि जांच के बाद मशीन बंद की कार्यवाही की जायेगी।


You May Also Like

More From Author