मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बस सेवा नहीं देगा सतना बस एसोशिएशन

SATNA NEWS | सतना : 18 सितंबर को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पिछड़ा वर्ग महाकुंभ का आयोजन सतना में होगा जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इस महाकुंभ में प्रशासन ने लगभग एक लाख लोगों के आने का अनुमान लगाते हुये व्यवस्थाएं जुटाई है लेकिन एट्रोसिटी एक्ट को लेकर चल रहे देश भर में विरोध के कारण सतना बस एसोशिएशन ने अपनी बसे कार्यक्रम में न देने का निर्णय लेकर प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल 18 सितंबर को सतना में पिछड़ावर्ग महाकुम्भ का आयोजन किया जायेगा जिसमें विन्ध्य क्षेत्र से लोगो को आना है। सतना जिला परिवहन कार्यालय ने सतना बस एसोसिएशन से चार सौ बसों की मांग की ताकि गांवो से लोगो को कार्यक्रम स्थल तक लाया जा सके लेकिन सतना बस एसोशिएशन ने प्रशासन के मांग पत्र को ठुकरा दिया और एक भी बस इस कार्यक्रम में न भेजने का सामूहिक निर्णय लिया है। बस एशोसिएशन का आरोप है कि सरकार जातीबाद को बढ़ा रही है और यह सिर्फ एक बर्ग विशेष का कार्यक्रम है इस लिए वह सेवा नहीं देंगे।

You May Also Like

More From Author