कोठी तहसील कार्यालय के बाहर जलभराव, सीढ़ी पर चलकर बाहर आए तहसीलदार

सतना। जिले के कोठी में हुई पहली बारिश के बाद नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल एक वीडियो ने खोल दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोठी तहसीलदार ऋषिनारायन सिंह तथा अन्य कर्मचारी कार्यालय से किसी तरीके से बाहर आने के लिए मजबूर है। बता दें कि ऐसी स्थिति इसलिए बनी क्योंकि कोठी में पहली बारिश के बाद तहसील परिसर में जलभराव की स्थिति बनी जिसके कारणकार्यालय  से कुछ दूरी तक पानी भरा होने के कारण सामान्य तौर पर बाहर नहीं निकला जा सकता था जिसके बाद अतिरिक्त व्यवस्था कर अधिकारी तथा कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया।

कोठी तहसीलदार ने बताया कि जिस जगह कार्यालय स्थित है वह निचले क्षेत्र में है जिसके कारण कार्यालय के बाहर जलभराव हुआ, लेकिन इस स्थित से निपटने के लिए नवीन कार्यालय में जल्द तहसील कार्यालय को शिफ्ट कराने की बात कही गई।

जब इस मामले में प्रभारी सीएमओ विजय सिंह से सवाल पूछे गए तो प्रभारी सीएमओ सवालों का जवाब गोलमोल देकर बचते हुए नजर आए। जिससे समझा जा सकता है कि कहीं ना कहीं अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लेने से अधिकारी बचते नजर आए।

You May Also Like

More From Author