गणेशगंज में बारिश के बाद 243 क्विंटल गेहूं हुआ खराब

सिवनी। गेहूं उपार्जन में मध्यप्रदेश शासन ने देश मे अपनी पीठ थपथपाई है लेकिन सिवनी जीले में जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है। दरअसल मामला सिवनी जिले के गणेशगंज खरीदी केन्द्र का है जहां 243 क्विंटल गेहूं बारिश होने के कारण भीग चुका है, जिसकी मुख्य वजह ट्रांसपोटर्स की लापरवाही और भुगतान कर रही खरीदी समिति की बताई जा रही है।

  • अनाज का समय पर परिवहन नहीं होना मुख्य कारण
  • बारिश की आशंका के बाद भी खुले में रखा रहा अनाज

width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">

दरअसल सिवनी जिले के 98 खरीदी केंद्रों से जैसे तैसे खरीदी गई उपज का परिवहन अपने अंतिम दौर में है लेकिन उपार्जन नीति के तहत समय पर अनाज के परिवहन ना होने के कारण अब लाखों रुपयों का गेंहू बारिश के पानी के कारण भीगकर खराब हो चुका है। वहीं इसी के तहत गणेशगंज खरीदी केंद्र में 243 क्विंटल गेहूं खराब होने की जानकारी मिली है।

बड़ा सवाल यह है कि बड़े पैमाने पर खरीदी होने के बाद बारिश के आशंका के दौरान भी खरीदी केंद्र में खुले आसमान के नीचे अनाज रखा रहा, और व्यवस्था नहीं होने के कारण अब अनाज बारिश के पानी में भीगकर खराब हो चुका है।

Back To Top