Headlines
Chhapara Krishi Mandi

छपारा मंडी उपनिरीक्षक 13 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

सिवनी। जिले में लोकायुक्त टीम ने कृषि उपज मंडी में पदस्थ उपनिरीक्षक मनोज मरकाम को 13 हजार रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सिवनी जिले के छपारा का यह मामला है जहां छपारा की कृषि उपज मंडी कार्यालय में पदस्थ उपनिरीक्षक मनोज मरकाम को लोकायुक्त ने 13 हजार रूपयों की रिश्वत लेते पकड़ा है।

लोकायुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया कि ग्राम बखारी निवासी शिवम सारंग द्वारा कृषि केंद्र संचालित किया जाता है जिनके द्वारा अनाज क्रय-विक्रय के लिये कृषि उपज मंडी छपारा में लाइसेंस लेने हेतु आवेदन किया था, जहां पदस्थ उपनिरीक्षक मनोज मरकाम ने ऑनलाइन निर्धारित शुल्क के अलावा 13 हजार रूपये अतिरिक्त रिश्वत की मांग की थी।

इस कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर के दल ने डीएसपी दिलीप झरबडे, टीआई स्वप्निल दास व घनश्याम मर्सकोले, आरक्षक राकेश विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, सोनू चैकसे, वियज विष्ट के नाम शामिल है।

Back To Top