Headlines
Maa Bhagwati Dharm lakhnadon

सिवनी के लखनादौन में हैं मां भगवती का प्राचीन धाम

सिवनी। नवरात्र प्रारंभ होती है श्रद्धालुओं द्वारा माता के दरबार तक कूच कर पूजन आराधाना की जा रही है। ऐसा ही एक धाम सिवनी जिले के लखनादौन अंतर्गत माँ बाला त्रिपुर सुंदरी देवी मंदिर है जहां माँ भगवती के चमत्कारों की कई मान्यताएं हैं, यह मंदिर एक टेकरी पर स्थापित है जो लगभग 500 मीटर की ऊंचाई पर है, जहां चोरों ओर हरियाली फैली हुई है।

  • लगभग 500 मीटर की ऊंचाई पर टेकरी
  • मनोकामना पूर्ति के लिए रखे जाते हैं ज्योत कलश
  • स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कराया जीर्णोद्धार
  • श्रीगणेश एवं श्रीहनुमान की प्रतिमा भी स्थापित

बता दें कि नवरात्रि के पर्व पर मां भगवती के धाम पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ति के ज्योत कलश रखे जाते हैं जबकि मंदिर समिति द्वारा पिछले 10 वर्षो से जस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाते रहा है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार यह प्रतियोगिता स्थगित की गई।

मंदिर के पुजारी ब्रम्हचारी राघवानंद ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन है जहां सन 1984 में माँ भगवती त्रिपुर सुंदरी देवी की प्राणप्रतिष्ठा हुई। जबकि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज द्वारा 2010 में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। हालांकि मंदिर में नौ देवियों सहित श्रीगणेश एवं श्रीहनुमान की प्रतिमा भी स्थापित भी की गई है।

Back To Top