Headlines
Earthquake seoni MP

MP के डूंडा सिवनी में भूकंप के झटके महसूस, अगले 24 घंटे तक अलर्ट

सिवनी। जिले के डूडा सिवनी में 26 अक्टूबर की देर रात करीब 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सभी ग्रामवासी आनन-फानन में डूंडा सिवनी थाना पहुंचे। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि भूकंप के झटके आने की वजह क्या है, जबकि प्रशासन द्वारा भी भूंकप आने की पुष्टि की गई है।

जानकारी के मुताबिक सालों में कभी कभार इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। प्रशासन के मुताबिक दिनांक 26 अक्टूबर रात्रि 4ः10 पर 21.92 उत्तरी अझाश 79.50 पूर्वी देशान्तर के निकट 3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है जिसका एपीसेन्टर 15 किलोमीटर गहराई में स्थित है।

इंचार्ज रडार एवं सिसमोन्लाजी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्रों द्वारा अवगत कराया गया कि भूकंप के झटके रिकाॅर्ड होने के अगले 24 घंटे में सौम्य झटका आने की संभावना है।

Back To Top