भावांतर योजना के तहत भुगतान हुआ लेट, भंडारपुर के किसान ने की आत्महत्या

सिवनी : जिले में एक किसान की मौत (farmber suicide) से माहौल गरमा गया है। दरअसल मामला सिवनी जिले के भंडारपुर का है जहां रहने वाले किसान संत कुमार द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। बताया जा रहा है कि भावांतर योजना के तहत अपनी अनाज बिक्री का भुगतान ना होने पर किसान ने पहले खून से खत लिखते हुए प्रशासन से भुगतान की मांग की थी लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार के दिन किसान द्वारा जहर का सेवन कर लिया था। वहीं किसान को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया जहां रविवार रात किसान की मृत्यु हो गई। परिजनों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है। फिल्हाल शासन द्वारा मृतक के परिवार को 5 लख की आर्थिक मदद् दी है।

You May Also Like

More From Author