Headlines
Indore Raipur State Highway

इंदौर-रायपुर स्टेट हाईवे, जर्जर सड़क का भी वसूल रहे टोल टैक्स

सिवनी। इंदौर से रायपुर को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे मार्ग का सिवनी के लखनादौन से मंडला के बीच हाल काफी जर्जर है, लेकिन उसके बाद भी वाहन चालाकों से टोल टैक्स पूरा वसूला जा रहा है, यानि भुगतान पूरा लेकर भी सुविधा में लापरवाही बरती जा रही है।

बता दें कि किसी भी तरह के मरम्मत का कार्य न होने के कारण बारिश के खत्म होने के बाद अब स्टेट हाईवे की इस सड़क पर बिछी डामर की परत पूरी तरह उखड़ी चुकी है और जगह जगह गड्डे ही नजर आ रहे हे जिसके कारण मार्ग से गुजरने वाली वाहनों के साथ छोटे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क की खस्ता हाल के बाद भी सड़क निर्माता एमबीएल कंपनी द्वारा घंसौर पर बनाए गए टोल प्लाजा में बेधड़क मनमाना टोल वसूलने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इंदौर और रायपुर का सबसे कम दूरी वाला रास्ता होने के कारण इस मार्ग पर ट्रांसपोर्टिंग के वाहनों का ज्यादा आवागमन होता है, वहीं जर्जर सड़क का टोल वसूले जाने से वाहन चालकों में आक्रोश है।

DOWNLOAD

Back To Top