Headlines

नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक खरीदी केंद्र संचालक को फटकार लगाई

सिवनी जिले की लखनादौन खरीदी केंद्र में किसानों के अनाज को संग्रहित किये जाने और नाफर्ड के नियमो की अनदेखी करने के मामले में शीघ्र कार्यवाही हो सकती है। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक ड़ी एस कटारे ने लखनादौन खरीदीकेन्द्र का मुआयना किया और व्याप्त कमियों पर केंद्र संचालक को कड़ी फटकार लगाई। किसान अपनी उपज लेकर कई दिन खुले आसमान के नीचे बिना कोई प्राथमिक सुविधा के खरीदी केंद्र में परेशान होता रहा है। खरीदी दिनांक के अंतिम पड़ाव में मंडी नान और फूड विभाग की देख रेख में सारी अव्यवस्थाओं को ढंकने का प्रयास किया जा रहा है।


[sp_html5video category="494893375"]

Back To Top