Headlines
Minister Sukhdev Panse

सिवनी में अनाज खरीदी में गड़बड़ी पर मंत्री सुखदेव पांसे के सख्त निर्देश

सिवनी। धान उपार्जन के बाद खरीदा गया अनाज, मिलों में ना जाकर बाहर मार्केट में भेज दिया जाने और उसकी जगह अन्य प्रदेशों से लाए गए घटिया अनाज को मिलों में पहुंचाकर, सोसायटिओं के माध्यम से आम व्यक्तियों को दिए जाने की शिकायतें, सिवनी जिले में काफी समय से आ रही है जिसके बाद जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री सुखदेव पांसे ने जिला योजना समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को किसानों से खरीदे गए धान, सीधी मिलों में पहुंचने और लोगों को अच्छा अनाज उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

धान उपार्जन के अंतर्गत विभिन्न सोसायटी में किसानों की माध्यम से खरीदे जाने वाली अनाज में बड़े पैमाने में होने वाली गड़बड़ी की शिकायत सिवनी जिले में लंबे समय से आती रही है, जिसको लेकर शिकायतें मिलने के बाद भी जांच कमेटी बनाकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता था। हालांकि अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा दिए गए निर्देश पर क्या कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाया जाता है।

Back To Top