Headlines
seoni farmers

सिवनी के किसान परेशान, गेहूं का समय पर भुगतान नहीं

सिवनी। परिवहनकर्ता ओर विपरण संघ की लापरवाही से जहां एक ओर क्विंटलों अनाज सड़ चुका है तो वहीं अब किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान नहीं होने की समस्या भी सामने आई है। भुगतान समय पर नहीं होने के कारण किसानों का सब्र अब जवाब देने लगा है और किसान अब विरोध जताने लगे हैं। सिवनी कलेक्ट्रेट पहुंचे कुछ किसानों ने गेहूं का भुगतान कराने की मांग की है।

  • भुगतान कराने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
  • जिला कलेक्टर के नाम किसानों ने सौंपा ज्ञापन
  • लगभग 78 किसानों का भुगतान बचा है शेष

जानकारी मिली है कि जिले में 78 किसानों का लगभग 18 करोड़ से अधिक का भुगतान होना अभी बाकी है। किसान, देवेंद्र साहू ने बताया कि डेढ माह से किसान परेशान है, जहां किसानों के खातों में गेहूं की राशि नहीं डाली गई है जबकि इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की जा चुकी है। हालांकि जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपकर जल्द ही किसानों का भगुतान कराए जाने की मांग की गई।

Back To Top