Headlines
Bad Quality Seeds

किसानों ने लगाया घटिया किस्म का बीज देने का आरोप

सिवनी। जिले में किसानों को अच्छे किस्म का बीज बताकर घटिया बीज थमाने का मामला सामने आया है। दरअसल बैनगंगा नदी के कछार किनारे किसानों द्वारा तरबूज की खेती की जाती है जिनके साथ बीज को लेकर धोखाधड़ी हुई है। किसानों को अच्छे किस्म का तरबूज का बीज बता कर घटिया किस्म का बीज थमाने का आरोप लगाते हुए देवरी ग्राम के लगभग 12 किसानों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है।

जानकारी मिली है कि किसानों ने यह बीज छपारा के एक स्थानीय दुकानदार के माध्यम से यूनिसेम कंपनी के धनुष बाण नामक तरबूज का बीज खरीदा गया था। बताया गया कि 1 किलो बीज में लगभग 40 टन उत्पादान होना था लेकिन लगभग तीन या दो टन ही तरबूज हुआ है। हालांकि किसान ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाई है।

Back To Top