Headlines
Fraud by using police

ASP के नाम पर ठगी, कोलास पेट्रोल पंप संचालक से ठगे 50 हजार रूपए

कोलारस- शिवपुरी में एडिशनल एसपी के नाम से पुलिस कर्मियो को गुमराह कर पेट्रोल पंप संचालकों से 50 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित पेट्रोल पंप संचालक से किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एडिशनल एसपी बताकर 50 हजार रूपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए गए, खास बात यह है कि फ्राॅड करने से पहले अज्ञात आरोपी ने कोलारस थाना के एक पुलिसकर्मी को पेट्रोल पंप पहुंचकर संचालक से बात कराने को कहा और फिर फ्राॅड किया।

वहंी इस मामले में पुलिस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा पुलिस का उपयोग कर फ्राॅड करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू करने की बात कही। जबकि एसडीओपी ने पुलिसकर्मी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले की जानकारी ना देते हुए सीधे संचालक से बात कराने को भी गलत माना। हालांकि इस ठगी के मामले को पुलिस ने संज्ञान लेकिन शातिर ठग को दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Back To Top