पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहुंचे स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा

विदिशा। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा में आगमन हुआ। बता दें कि श्रीलंका के टाॅप क्रिकेट खिलाड़ी माने जाने वाले सनथ जयसूर्या इन दिनों विदिशा में आयोजित होने वाले कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर अतिथि शामिल होने पहुंचे, जिनका स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में भी स्वागत हुआ, जिस दौरान स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के 32 एकड़ के कैम्पस का दौरा करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाओं को खूब सराहा।

श्रीलंका के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर तथा बुके भेंट कर स्वागत किया जिसके बाद सनथ जयसूर्या के साथ स्कूल प्रबंधन ने दीप प्रज्जवलित किए। वहीं इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से अपने विचार भी साझा किए। सनथ जयसूर्या ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कठोर परिश्रम और लगन का महत्व समझाते हुए अपने जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त किया यह भी बताया।

इस दौरान दौरान मौजूद स्कूल चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा, डायरेक्टर मीनल सिंह राणा, डायरेक्टर करन राणा, प्राचार्या ऋिचा नवले ने पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

 

You May Also Like

More From Author