देश में ठगी के कई मामले आपने जरूर सुने होंगे लेकिन आज हम जो आपको मामला बताने जा रहे हैं शायद ही आपने कभी सुना हो। हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले जहां एक ठग ने खुद को सीएम का रिश्तेदार बताकर लाखों की ठगी की है।
ठगी के झासे में आने वाले रामप्रसाद धाकड़ का कहना है कि शिवपुरी के बबलू धाकड़ ने नौकरी दिलाने के नाम पर पहले 1 लाख रूपए लिए फिर 2 लाख रूपए और मांगे गए और नौकरी ना लगने पर पैसे वापस देने की बात ठग द्वारा की गई। कई महिनों बाद भी नौकरी नहीं लगने पर जब रामप्रसाद ने बबलू धाकड़ से पैसे वापस मांगे तो ठग ने आदेश लाने के लिए 10 हजार रूपए और मांगे। पैसे देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो फिर रामप्रसाद ने पैसे वापस मांगे और ठग ने 2 लाख का फर्जी चैक रामप्रसाद को थमा दिया। जब बैंक में चैक डाला गया तो वह फर्जी निकला जिसके बाद रामप्रसाद धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आवदेन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले में शिवपुरी एडिशनल एसपी कमल मौर्य का कहना है कि 17 जुलाई को जनसुनवाई में रामप्रसाद धाकड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की थी। बताया गया था कि ठग ने खुद को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताया और ठगी की। फिल्हाल पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है और कार्रवाई जा रही है।
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More