मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर की गई लाखों की ठगी

  • मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर की गई लाखों की ठगी
  • नौकरी लगवाने के नाम पर की गई लाखों रूपयों की ठगी
  • ठग ने खुद को बताया था सीएम का रिश्तेदार: रामप्रसाद
  • रामप्रसाद धाकड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
  • सायबर सेल की मदद् से आरोपी को ट्रेस किया जायेगा: पुलिस
  • ठगी के मामले में कार्रवाई की जा रही है: पुलिस

देश में ठगी के कई मामले आपने जरूर सुने होंगे लेकिन आज हम जो आपको मामला बताने जा रहे हैं शायद ही आपने कभी सुना हो। हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले जहां एक ठग ने खुद को सीएम का रिश्तेदार बताकर लाखों की ठगी की है।

ठगी के झासे में आने वाले रामप्रसाद धाकड़ का कहना है कि शिवपुरी के बबलू धाकड़ ने नौकरी दिलाने के नाम पर पहले 1 लाख रूपए लिए फिर 2 लाख रूपए और मांगे गए और नौकरी ना लगने पर पैसे वापस देने की बात ठग द्वारा की गई। कई महिनों बाद भी नौकरी नहीं लगने पर जब रामप्रसाद ने बबलू धाकड़ से पैसे वापस मांगे तो ठग ने आदेश लाने के लिए 10 हजार रूपए और मांगे। पैसे देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो फिर रामप्रसाद ने पैसे वापस मांगे और ठग ने 2 लाख का फर्जी चैक रामप्रसाद को थमा दिया। जब बैंक में चैक डाला गया तो वह फर्जी निकला जिसके बाद रामप्रसाद धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आवदेन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई।

इस मामले में शिवपुरी एडिशनल एसपी कमल मौर्य का कहना है कि 17 जुलाई को जनसुनवाई में रामप्रसाद धाकड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की थी। बताया गया था कि ठग ने खुद को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताया और ठगी की। फिल्हाल पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है और कार्रवाई जा रही है।


You May Also Like

More From Author