शिवपुरी कलेक्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, शाम के समय निकाला गया फ्लैग मार्च

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने प्रेसवार्ता की तथा चुनाव संबंधित संर्पूण जानकारी मीडिया को दी गई।

जिला कलेक्टर ने बताया कि एमसीएमसी टीम का गठन किया गया है जिसको ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा सभा आयोजित करने, हवाई पट्टी का उपयोग तथा रेस्ट हाउस के उपयोग के लिए अधिकारी से अनुमति लेना आवश्क है। वहीं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बताया गया कि आबकारी तथा परिवहन विभाग की भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

वहीं दूसरी ओर शाम के समय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ जो कि मुख्य मार्गो अस्पताल चैराहा, सब्जी मण्डी, माधव चैक,कमलागंज,माधव चैक, गुरूद्वारा चैक,नीलघर चैराहा, कल्लन शाॅप फैक्ट्री से होती हुई आई.टी.आई. तिराहा,काली माता मंदिर, झाँसी तिराहा से होते हुए गुरूद्वारा चैक होते हुए राजेश्वरी मंदिर,ए मएम चैराहा होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ।

You May Also Like

More From Author