एक डुबकी लगाने से भागते हैं भूत प्रेत, ऐसी मान्यता

नागदा। उज्जैन जिले में भूतड़ी अमावस्या पर कालिदास पेलेसपर भूतो का मेला  लगाया जाता है, मान्यता हैं कि बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए शिप्रा नदी में डुबकी लगवाई जाती है। बतादें कि कालीदार पेलेस के 52 कुंड के सूर्य और ब्रह्म कुंड में डुबकी लगाकर स्नान करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां पहुचने वाले लोगों में से किसी को जंजीर से बांधा रखा होता है तो किसी के हाथ में तलवार देखी जाती है। मान्यता है 52 कुंड में भूतड़ी अमावस्या पर डुबकी लगाने से भूतप्रेत दूर होते हैं।

You May Also Like

More From Author