Headlines
Maa Chamunda Dham Ujjain

उज्जैन जिले में हुई बारिश, चामुंडा धाम में जलभराव

उज्जैन। जिले में बीति शाम अचानक हुई बारिश के बाद चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया है जिसके कारण कई जगहों पर माता मंदिर में जलभराव होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • मां चामुंडा धाम में हुआ जलभराव
  • चंबल तट से ही श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
  • उज्जैन जिले में बीति शाम अचनाक हुई बारिश

नागदा के मां चामुंडा धाम पहुंचे भक्तों को दूर से ही माता के दर्शन करने पड़े। बता दें कि चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मंदिर के चबूतरे पर जलभराव हो चुका है जिसके कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि लोगों ने चंब्बल तट से दर्शन किए।

Back To Top