nagda Police

गणेश चतुर्थी और मुहरर्म को लेकर नागद प्रशासन के आदेश

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में आगामी त्यौहारों को लेकर नागदा मंडी में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। बता दें कि नगर में गणेश चतुर्थी पर पांडाल या झांकी नहीं लगाई जाएंगी जबकि लोगों से घरों में ही व्यवस्था करने की अपील की गई। वहीं ढोल ग्यारस पर मंदिरों में ही पूजन करने और एक समय पर 5 से ज्यादा लोगों के एकजुट नहीं होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मुहर्रम पर भी ताजिए भी सावर्जनिक स्थल पर नहीं रखने के निर्देश दिए गए।

  • त्यौहारों पर आयोजन को लेकर प्रशासन सख्त
  • गणेश चतुर्थी पर नहीं लगाई जाएंगी झांकी
  • एक समय में 5 से ज्यादा लोग नहीं होंगे एकजुट
  • सावर्जनिक स्थलों पर नहीं लगेंगे ताजिए
Back To Top