Headlines
Nagda

नागदा में सरकारी जीमन को खुद की बताकर लोग कर रहे निर्माण

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा की बंगाली कॉलोनी में इन दिनों अतिक्रमण का दौर चरम सीमा पर है जिससे नगरीय प्रशासन अनजान है। बता दें कि नागदा की बंगाली काॅलोनी में रहवासियों को सरकारी जमीन अलॉट की गई थी जिसको अब क्षेत्रीय रहवासी अपना बातकर निर्माण करने में लगे हुए हैं। जब नागदा के पत्रकार मौके पर पड़तला करने पहुंचे तो देखा गया कि जो जमीन उन्हें आवंटित की गई थी उससे कई गुना ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया है।

वहीं जब रहवासियों से शासकीय लिखित दस्तावेज मांगे गए तो वह भी प्रदान नहीं किए जा सके जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि शासकीय भूमि को आमजन द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन इससे नगरीय प्रशासन पूरी तरह से अनजान है। हालांकि खुले आम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसपर अब देखना होगा कि जिम्मेदान नगरीय प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

DOWNLOAD

Back To Top