Headlines
chamunda mata mandir nagda

नागदा डेम हुआ ओवरफ्लो, चामुंडा माता मंदिर में भराया पानी

नागदा। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद अब जल स्त्रोत का स्तर भी बढ़ने लगा है। उज्जैन जिले के नागदा की चम्बल नदी का भी जल स्तर इन दिनों बढ़ गया है।

बता दें कि नागदा की चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नागदा डेम ओवरफ्लो हो चुका है जिसके चलते जिससे चंबल नदी के घाट पर बने चामुंडा माता मंदिर तक पानी पहुंच गया है।

उज्जैन जिले में औसत 34 मिमी वर्षा हुई –

27 जून की सुबह तक उज्जैन जिले में औसत 34 मिमी वर्षा हुई है। जिले की उज्जैन तहसील में 13, घट्टिया में 10, खाचरौद में 29, नागदा में 43, बड़नगर में 81, महिदपुर में 45 और तराना तहसील में 17 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक जिले में औसत 169.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उक्त जानकारी कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख द्वारा दी गई।

Back To Top