Headlines
CM shivraj singh

बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज

उमरिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का उमरिया जिले में दो दिवसीय दौरा रहा। सीएम शिवराज ने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होकर कई घोषणाएं की, जिसमें लव जिहाद कानून को सख्ती से लाने एवं बफर में सफर पर नाइट सफारी पर्यटन को बढ़ावा देते हुए रोजगार के अवसर बढ़ान सहित बिरसा मुंडा की स्मारक संबल योजना के तहत विदेश में पढ़ाई के लिए जाने पर विद्यार्थी की फीस सरकार द्वारा दिए जाने जैसे अहम घोषणाएं की।

  • सीएम शिवराज सिंह का दो दिवसीय दौरा खत्म
  • बांधवगढ़ की होटल में लीं थी दो अहम बैठक
  • जयंती समारोह में शामिल होकर की अहम घोषणाएं
  • डगडउहा में आयोजित हुआ जन्मजयंती समारोह

दरअसल उमरिया जिले के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क के एमपीटी होटल में अहम बैठकों के साथ कई बडे फैसले लिए, तो वही डगडउहा में बिरसा मुंडा की जन्मजयंती कार्यक्रम में बिरसा मुंडा को याद करते हुए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं भी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा की हर वर्ष 15 नवंबर को ग्राम डगडउहा में जनजतीय गौरव दिवस बड़े ही धूम धाम से मानाया जाएगा।

Back To Top