Headlines
Pali umaria lockdown

बिरसिंहपुर पाली में आंशिक छूट, भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के व्यापारी संघ ने लाॅकडाउन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। व्यापारी ने बताया कि दुकान खुलने के समय में वृद्धि कर परिवर्तन किया गया है तबसे बाजार में तीव्र गति के साथ भीड़ बढ़ती जा रही है जो कही न कही कोरोना संक्रमण के प्रभाव को बढ़ा सकता है। व्यापारी ने कहा है कि बाजार में सुबह से दुकान खुलने के कारण अव्यवस्था का माहौल भी बन जाता है जो इस समय के लिए उचित नही है। हालांकि दुकान खुलने के समय में कटौती करते हुए उचित व्यवस्था करने की प्रशासन से अपील की गई है।

बता दें कि इस समय प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकान संचालन करने की सहमति दी है लेकिन इस बीच बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जिसके कारण कोरोना वाॅरियर्स को व्यवस्थाएं संभालने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back To Top