उमरिया – जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ्य होकर अपने घरों कों जा रहे है। 6 अगस्त को जिले में चार कोरोना योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों के लिए प्रस्थान किया। इस खबर से जिले भर में खुशी की लहर है। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने से इनकी चिकित्सा में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य लोगों के आत्म विश्वास में वृद्धि हुई है।
6 अगस्त को जिले में 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उनके घरों के लिए रवाना किया। इनमें से तीन कोरोना योद्धाओं को जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कोविड केयर सेंटर से तथा एक कोरोना योद्धा को पाली कोविड केयर सेंटर से विदा किया गया। कोरोना योद्धाओं ने क्वारेंटाईन के दौरान चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आत्मीय व्यवहार तथा घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराकर चिकित्सा व्यवस्था की सराहना की।
नोडल अधिकारी डा संदीप सिंह ने कोरोना योद्धाओं को घर में क्वारेटाईन रहनें तथा मास्क का नियमित उपयोग करनें के साथ ही व्यक्ति दूरी बनाये रखनें की सलाह दी। विदाई के दौरान नोडल अधिकारी अनिल सिंह , आर एम ओ डा संदीप सिंह, सहायक नोडल अधिकारी रोहित सिंह बघेल , राम राज पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले में कोरोना संक्रमित 46 पाजीटिव केस चिन्हित किए गए , जिनमें से 38 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है। वर्तमान में जिले में चार कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 2 करोना पाजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में 23 मार्च से 6अगस्त 4018 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए है । साथ ही 60685 व्यक्तियों की स्की्रनिंग की गई है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More