Headlines
pali govt college

पाली शासकीय काॅलेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

उमरिया। जिले के पाली शासकीय काॅलेज में विद्यार्थी परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल, समाजसेवी मंजुलता गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में महिला नेतृत्व बनकर समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही महिला अतिथियों द्वारा छात्राओं को समाज में अपनी सहभागिता निभाने पर ज़ोर देते हुए जागरूक किया। जबकि इस दौरान छात्राओं के सवालों के जवाब देते हुए चर्चा भी की गई।

  • महिला जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहीं मौजूद
  • शासकीय काॅलेज में विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजन
  • समाजिक गतिविधियों में सहभागिता निभाने पर ज़ोर दिया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय से अनुपमा द्विवेदी, श्यामा पटले, पार्वती सोनी, संस्था प्रमुख डाॅ गंगाधर ढ़ोके, प्रोफेसर हरलाल अहिरवार, सीएल चुनगुतिया, मुन्ना सिंह राठौर, जे पीएस चैहान, मंसूर अली, धर्म शर्मा, राम सिंह पटेल, संजय सिंह साहिद सिद्दीकी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख मोनिका यादव, प्रान्त कार्य कारिणी सदस्य वर्षा रजक, नगर मंत्री अमन अठनेरिया,सहमंत्री आकाश नामदेव बृजेश सिंह तिवारी रहे उपस्थित।

Back To Top