आदिवासी हितों की चिंता करने वाले नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उमरिया में विगत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हुई मतगड़ना में आदिवासी नेत्री सावित्री सिंह की हार के बाद यह मुद्दा आदिवासी अस्मिता तक जा पहुँचा है. जिसे लेकर कांग्रेस की आदिवासी नेत्री सावित्री सिंह ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तक शिकायत करने की बात कही है.

वहीं आदिवासी नेताओ ने बाबा साहब भीव राम अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन किया.दरसल जिला पंचायत उमरिया के अध्यक्ष पद के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सावित्री सिंह और कलेक्टर उमरिया के बीच टाई वोटिंग को लेकर झूमाझटकी हुई थी जिसके बाद अगले ही दिन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना में जाकर सावित्री सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

वहीं मामले के बाद सावित्री सिंह ने भी कलेक्टर उमरिया के ऊपर जानबूझकर चुनाव हराने, हाथ पकड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Back To Top