Headlines
MRF Center in Pali

पाली में MRF सेंटर टंकी का हो रहा गुणवत्ताहीन निर्माण

उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली की नगर पालिका इन दिनों विकास कार्यों का गुणवत्ताविहीन कार्य करवाने के मामले में काफी सुर्खियां बटोर रही है। ताजा मामला दफाई कालोनी से सामने आया है जहां नगर से एकत्रित कचरे को नष्ट कर उसका खाद बनाने के लिए एमआरएफ सेंटर टंकी का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है जिसके निर्माण के लिए लगभग 6 लाख रुपयों का ठेका ब्रदर्स बिज कंस्ट्रक्शन कम्पनी को दिया गया है लेकिन तथाकथित ठेकेदार द्वारा सारे नियमो को ताक पर रखकर गुणवत्ताहीन निर्माण कराया जा रहा है, वहीं निर्माण को गुणवत्ताहीन बताने वाले और कोई नहीं नगर पालिका के ही एक पार्षद हैं।

पार्षद, बहादुर सिंह ने बताया कि जब मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो गुणवत्ताहीन कार्य होना पाया गया जिसके बाद तत्काल नगर पालिका इंजीनियर को शिकायत की गई। सी एम ओ, आभा त्रिपाठी ने बताया कि इंजीनियर के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया जिस दौरान घटिया निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए, जबकि अब सतत् निगरानी करने की बात कही गई।

Back To Top