Headlines
pali nagar palika

पाली में करोड़ों की लागत से हो रहा गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में लगभग 3 करोड़ रूपयों की लागत से बनी सड़क के घटिया निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन कराए गए पुलिया और सड़क निर्माण में अभी से ही दरारें उभर आईं है जिससे गणुवत्ताहीन निर्माण होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि जहां निर्माण एजेंसी द्वारा काम करने में कोताही बतरी जा रही है तो वहीं मजदूरी के लिए कम उम्र के बच्चों को भी लगाया गया है। निर्माण के दौरान मौके पर देखा गया कि ट्रेक्टर चलाने वाले ड्राइवर से मिक्चर मशीन चलवाई जा रही है जिसे स्वयं ही मिक्चर की मात्रा का ज्ञान नहीं है।

दरअसल पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 1 से 4 तक जबकि वार्ड 1 से 3 को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण का काम मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत करीब 3 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस मामले में वार्ड पार्षद द्वारा भी गुणवत्ताहीन निर्माण होने का बयान दिया गया।

जब इस संबंध में नगर पालिका के अध्यक्ष उषा कोल से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया जबकि सीएमओ आभा त्रिपाठी ने बाल श्रम मामले की जानकारी नहीं होने जबकि समय समय पर नगर पाकिला द्वारा निरीक्षण करने की बात कही।

Back To Top