Headlines
pali power plant

पाली पावर प्लांट में स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोज़गार ? देखें क्या बोले ऊर्जा मंत्री

उमरिया। मध्यप्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उमरिया जिले के पाली प्रवास पर पहुंचे जिस दौरान प्रसिद्ध मां बिरासिनी मंदिर पहुंचकर मंत्री ने पूजन अर्चना की जिसके बाद पाॅवर प्लांट का निरीक्षण किया। मंत्री का स्वागत मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह सहित बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया किया प्रदेश के सभी पाॅवर प्लांट और सब स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है और कम लागत पर अधिक विद्युत पैदा करते हुए उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

  • रोजगार देने पर बोले मंत्री- परेशानी मिलकर ठीक करेंगे
  • आम उपभोक्ता को बिना बाधा के बिजले मिले- मंत्री

पाॅवर प्लांट में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार न मिलने के सवाल पर मंत्री ने प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पाॅवर प्लांट निरीक्षण व बैठक में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी जिससे अन्य आवश्यक जानकारी मीडिया को नही मिल सकी। बहरहाल मंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम के बाद पाॅवर प्लांट में उत्पादन पर क्या बदलाव होंगे यह आने वाले समय में स्पष्ट हो सकेगा।

प्रयास किये जायेंगे की स्थानीय लोगों को परियोजना में रोजगार मिले। उनके पाली प्रवास कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट एसडीएम नेहा सोनी तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय बीजेपी नेता जितेंद्र जगवानी सरजू अग्रवाल बहादुर सिंह राजकुमार अग्रवाल ब्रजेश उपाध्याय प्रदीप सोनकर लल्ली यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Back To Top