बुरहानपुर में नकली किन्नर की पिटाई, अवैध वसूली का मामला

बुरहानपुर। तहसील कार्यालय के बाहर एक नकली किन्नर की असली किन्नरों के गुट ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि नकली किन्नर बनकर व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही थी जिसके कारण किन्नरों की बदनामी होनी की बात पर असली किन्नरों के गुट ने तहसील परिसर के बाहर घूम रहे एक नकली किन्नर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद नकली किन्नर बनकर घूम रहा व्यक्ति मौके से माफी मांगकर फरार हो गया।

  • व्यापारियों से की जा रही थी अवैध वसूली
  • बिरादरी का नाम खराब कर रहे ऐसे लोग- किन्नर
  • तहसील परिसर के बाहर घूम रहा था व्यक्ति

किन्नरों ने बताया कि इस प्रकार के कुछ लोग नकली किन्नर बनकर उनकी बिरादरी का नाम खराब कर रहे हैं वहीं ऐसी ही एक सूचना मिलने पर व्यक्ति को पकड़कर पिटाई की गई जिसने अपना गुनाह भी कबूला और मौके से भाग निकला।

You May Also Like

More From Author