Headlines

कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में मरीज की मौत, नहीं मिला शव वाहन

उमरिया। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के विधानसभा क्षेत्र मानपुर में दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया। ग्राम पतौर निवासी सहजन कोल पिता छोटकनी कोल उम्र 35 वर्ष को अचानक पेट मे दर्द हुआ जिसे इलाज हेतु मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर नदारद होने के कारण गरीब आदिवासी को अस्पताल परिसर में ही तड़प तड़प कर दम तोडना पड़ा। असहाय गरीब आदिवासी परिजन एक दूसरे का मुह देखते रह गए अंततः लाश लेकर उन्हें घर की ओर अकेले निकलना पड़ा। शव को रस्सी से बांध मोटरसाइकल में मजबूरन ले जाना पड़ा।

मिलीजानकारी अनुसार पूरे प्रदेश में विख्यात मानपुर विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन न होने के कारण, गरीब असहाय पतौर निवासी आदिवासी युवक की इलाज के आभाव में मौत हो गई तो मजबूर परिजनों को मोटरसाइकल में शव को रस्सी से बांध कर ले जाना पड़ा।

गौरतलब है कि मंत्री मीना सिंह मानपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार मंत्री बनी है लेकिन आज तक अपने मुख्यालय में शव वाहन की व्यवस्था नही कर सकीं और लगभग 15 साल से जमे डॉक्टर बी के प्रसाद की कारगुजारियों पर अंकुश नही लगा सकीं, जिसके कारण मानपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। आवश्यकता है आदिवासियों के मसीहा कहे जाने वाले मामा सख्त कार्यवाही करें।

Back To Top