Headlines
Bandhavgarh tiger reserve

मध्यप्रदेश के बाँधवगढ़ में बढ़ा बाघों की मौत का आंकड़ा

उमरिया। जिले के बाँधवगढ़ में लगभग 7 माह के अंतराल में दर्जन भर बाघों की मौत ने प्रबंधन के कार्यप्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। हाल ही में उमरिया प्रवास पर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने भी बताया कि लगातार बाघों की मौत हो रही है जबकि बीते दो माह में तकरीबन 6 बाघों की मौत हो चुकी है। वहीं बाघों के बढ़ते मौत के आंकड़े को लेकर क्षेत्रीय जिम्मेदार सहित मंत्री ने भी चिंता व्यक्त करते हुए संज्ञान लिया।

  • वन मंत्री विजय साह ने आंकड़े पर चिंता व्यक्त की
  • बीते दो माह में तकरीबन 6 बाघों की मौत हुई
  • मौत के कारणों का पता लगाया जा रहाः मंत्री
  • आंकड़े को थामने में जुटा टाइगर रिजर्व प्रबंधन

सूत्रों की माने तो टाइगर रिजर्व के क्षेत्रो में हुए अवैध पेड़ों की कटाई ने भी बाघों के विचरण क्षेत्र में खलल डाला है, जबकि छत्तीसगढ़ से आये जंगली हाथियों के झुंड ने भी जंगल को प्रभावित किया है। वहीं बाघों की मौत के मामले में वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, जबकि आंकड़े को रोकने का प्रयास भी किया जाएगा।

Back To Top