उमरिया। जिले के बंधवाटोला शासकीय प्राथमिक शाला का हाल इन दिनों काफी बेहाल हो चुका है। बता दें कि स्कूल भवन काफी जर्जर स्थित में है जिसके कारण विद्यार्थियों को कई परेशानियोंा का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां सरकार शिक्षा का स्तर लगातार सुधारने में लगी हुई है तो वहीं उमरिया जिले में शिक्षा के स्तर के पहले शिक्षा देने की जगह को ही सुधारने की आवश्यकता को ध्यान में लाने की जरूरत है। जनपद करकेली अंतर्गत बधवाटोला शासकीय स्कूल के जर्जर भवन में बच्चों को शिक्षा दी जाती है जहां दुर्घटना का खतरा हर दम बना रहता है तो वहीं बारिश के कारण छत से पानी भी टपकता है।
विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल का भवन जर्जर है जहां शिक्षा ग्रहण करने के दौरान जान का खतरा बना रहता है, जहां डर डर कर पढ़ाई करने पड़ती है। बताया गया कि स्कूल भवन का एक कमरा तो पूरा धसक चुका है। सहायक अध्यापक ने बताया कि जगह की काफी समस्या है, जहां जान जोखिम में डालकर बच्चों को बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जाता है।
इस मामले में जनशिक्षक प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि निजी मकान में संचालित के लिए बोला गया था, जबकि स्कूल भवन की स्थित से वह अनजान है, बताया गया कि बीते एक वर्ष में स्कूल का दौरा नहीं किया गया। हालांकि जनशिक्षक प्रभारी अपने कार्य में लापरवाही बरते जाने की बात को छुपाते नजर आए।
मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात! मुरैना में बन रहा है ऐसा सोलर प्लांट, जहां 24 घंटे… Read More
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More