छात्र बोले, डर डरकर करते हैं पढ़ाई, बना रहता है जान का खतरा

उमरिया। जिले के बंधवाटोला शासकीय प्राथमिक शाला का हाल इन दिनों काफी बेहाल हो चुका है। बता दें कि स्कूल भवन काफी जर्जर स्थित में है जिसके कारण विद्यार्थियों को कई परेशानियोंा का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां सरकार शिक्षा का स्तर लगातार सुधारने में लगी हुई है तो वहीं उमरिया जिले में शिक्षा के स्तर के पहले शिक्षा देने की जगह को ही सुधारने की आवश्यकता को ध्यान में लाने की जरूरत है। जनपद करकेली अंतर्गत बधवाटोला शासकीय स्कूल के जर्जर भवन में बच्चों को शिक्षा दी जाती है जहां दुर्घटना का खतरा हर दम बना रहता है तो वहीं बारिश के कारण छत से पानी भी टपकता है।

विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल का भवन जर्जर है जहां शिक्षा ग्रहण करने के दौरान जान का खतरा बना रहता है, जहां डर डर कर पढ़ाई करने पड़ती है। बताया गया कि स्कूल भवन का एक कमरा तो पूरा धसक चुका है। सहायक अध्यापक ने बताया कि जगह की काफी समस्या है, जहां जान जोखिम में डालकर बच्चों को बरामदे में बैठाकर पढ़ाया जाता है।

इस मामले में जनशिक्षक प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि निजी मकान में संचालित के लिए बोला गया था, जबकि स्कूल भवन की स्थित से वह अनजान है, बताया गया कि बीते एक वर्ष में स्कूल का दौरा नहीं किया गया। हालांकि जनशिक्षक प्रभारी अपने कार्य में लापरवाही बरते जाने की बात को छुपाते नजर आए।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author