पाली जनपद कार्यालय क्षेत्र में फैली गंदगी, टाॅयलेट के गेट पर लटका ताला

उमरिया। जिले के पाली में स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जहां एक ओर देश में स्वच्छता को लेकर कदम उठाए जा रहे है तो वहीं दूसरी ओर उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत कार्यालय में स्वच्छता के विषय में लारवाही बरतते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

दरअसल जनपद पंचायत कार्यालय में टाॅयलेट तो बना है लेकिन गेट पर ताला लटका हुआ हैं जिससे कार्यालय आने वाले लोगों को खुले में टाॅयलेट जाना पडत्रता है। इसके अलावा कार्यालय परिसर धूम्रपान करना व गुटके का सेवन करना निषेध है लेकिन कार्यालय परिसर में इनजीचों की गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

हालांकि जब इस मामले में जपं सीईओ, रामेश्वर पटेल से बात की गई तो उनहोने भी माना की जनपद पंचायत कार्यालय क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लापरवाही बरती जा रही है जबकि अधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश देकर टाॅयलेट खुलवाने तथा क्षेत्र में साफ सफाई रखने का अश्वासन दिया है।

You May Also Like

More From Author