Headlines
umaria

उमरिया के चेचरिया में पानी की किल्लत

उमरिया। गर्मी के मौसम के साथ ही उमरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है। मामला उामरिया जिले के ग्राम चेचरिया का है जहां गांव में तकरीबन 15 हैंडपंप है लेकिन बावजूद इसके ग्रामीणों को जंगल से पानी लाना पड़ रहा है जो लगभग 1 किलोमीटर दूर है। जानकारी मिली है कि गांव के कुछ हैंडपम्प या तो खराब पड़े हैं या फिर उनमें से मिट्ट युक्त पानी आ रहा है जो उपयोग करने लायक नहीं हैं।

  • हैंडपंप या तो खराब, या आ रहा गंदा पानी
  • शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ निराकरण

ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकिर 181 सहित विभागीय अधिकारी से भी शिकायत की है लेकिन समस्याओं का हल नहीं मिल सका। बहरहाल अब देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद क्या अधिकारी ग्रामीण की समस्या की ओर रूख करेंगे।

Back To Top