Headlines
SGTPS umaria

संजय गांधी पावर प्लांट के हापड़ में बिना सुरक्षा काम कर रहे मजदूर

उमरिया। जिले के संजय गांधी बिजली उत्पादन गृह के हापड़ में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। मौके पर काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं जो कि एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कोल हापढ़ में 1 दिन में करीब 5 ट्रेन लग सकती है, जिसका टेंडर 600 लेबर का होता है। एक ट्रेन में 120 तथा एक बोगी में 5 श्रमिक लगते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

  • मजदूरों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़
  • एक ट्रेन में लगते है करीब 120 श्रमिक
  • मौके पर मौजूद जिम्मेदार ने नहीं दिया जवाब
  • प्लांट अभियंता ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

बताया गया कि जब इस संबंध में मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो जवाब देने से बचते नजर आए जबकि प्लांट के मुख्य अभियंता से बात की गई तो अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार पर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Back To Top