विदिशा के सागर रोड स्थित ओलंपस हाई स्कूल (vidisha olympus high) में रामायण आधारित समारोह ‘आदिकाव्य’ का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक रामायण (ramayan) के विभिन्न कालखंडों कि आलौकिक पेंटिंग भी प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम में बच्चों ने झांकी के माध्यम से पात्र बनकर राम जन्म, ताड़का वध, रावण एवं श्रीहनुमान के रूप का मंचन किया. समारोह स्थल पर श्रीराम मंदिर (ayodhya shri ram mandir) की भव्य रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही. बच्चों ने राम स्तुति, और राम कथा का भी गायन किया. कार्यक्रम में स्कूल संचालक मोहित रघुवंशी, प्राचार्य प्राची रघुवंशी सहित शहर के समाजसेवी मौजूद रहे.
सागर रोड स्थित ओलंपस हाई स्कूल में रामायण आधारित समारोह आदिकाव्य सभी दर्शकों के लिए मंत्र मुग्ध करने वाला आलौकिक कार्यक्रम प्रशंसा का केंद्र रहा. इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक रामायण के विभिन्न कालखंडों कि आलौकिक पेंटिंग बनाई और उनका विवरण देने वाले बच्चों के मुख से रामायण कथा के पात्रों और संदर्भों के बारे में सुनकर सभी दर्शक और श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. स्कूल संचालक मोहित रघुवंशी एवं प्राचार्या प्राची रघुवंशी ने बताया कि मात्र 10 दिनों में यह पूर्ण कार्यक्रम की तैयारी हुई है और अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों की कार्यकुशलता और उत्साह देखने व सराहनीय योग्य रहा. कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक और स्टाफ उपस्थित रहा.
कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, मनोज कटारे, पूनम भार्गव, लायंस क्लब आनंदपुर सदगुरु, सनराइज के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. वाल्मिकी के रूप में विद्यार्थी द्वारा रामायण को लिखने का मंचन किया, जिसे भी सभी ने खूब सराह. अभिभावकों का कहना था कि इस तरह का आयोजन जिसमें हमारी संस्कृति के बारे में बच्चों को रामायण के माध्यम से सिखाया जा रहा है, ये अकप्लनीय ही नहीं बल्कि सराहनीय भी है. बच्चों ने राम स्तुति और राम कथा का भी गायन किया और नृत्य में राम जन्म बधाई एवं राम दरबार उल्लेखनीय रहे.
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More