Headlines
EVM Godown Vidisha

विदिशा में कड़ी सुरक्षा से लैस ईव्हीएम गोडाउन भवन का शुभारंभ

विदिशा। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में ईव्हीएम गोडाउन भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया, जिस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर वृदांवनसिंह तथा पीआईयू के संभागीय परियोजना अधिकारी केएस तोमर मौजूद रहें। जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने ईव्हीएम गोडाउन में स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल कक्ष सहित अन्य कक्षों का भ्रमण कर जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ईव्हीएम गोडाउन भवन का निर्माण किया गया है जिसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया, इसके लिए हर तल पर गार्ड रूम बनाया गया है जिसमें चैकीदार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी रखी जाएगी। वहीं इस भवन में वोटिंग के बाद ईव्हीएम मशीन पूर्ण रूप से 24 घंटे सातों दिन सुरक्षित रहने की बात कही गई।

नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार की लागत से निर्मित ईव्हीएम गोडाउन भवन का बिल्डर एरिया कुल 2150 वर्गमीटर है। जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर 1145 वर्ग मीटर तथा फर्स्ट फ्लोर 1005 वर्ग मीटर बिल्डप एरिया है।

Back To Top