खजुराहो में कोरोना वायरस के 9 संदिग्ध, दिल्ली भेजा

खजुराहो। इटली के 9 पर्यटकों को खजुराहो एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस (coronavirus) के संदिग्ध होने पर रोकने के बाद तत्काल ही जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा गया। बता दें कि विश्व भर में कोरोना वायरस को लेकर हड़कम्प मच हुआ है और अब भारत में भी बचाव के लिए सरकार तथा प्रशासन की सक्रियता देखी जा रही है। विगत दिन इटली से खजुराहो पहुंचे 9 पर्यटकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका होने पर तत्काल ही जांच के लिए अस्पताल भेजा।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर के नौगांव में बने टी बी अस्पताल में सभी संदिग्धों को लाया गया जहां उनकी जांच कराई गई जहां उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई। वहीं जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि पर्यटकों की एम्बेसी से बात की गई जिसके बाद सभी पर्यटकों को दिल्ली भेजा गया जहां से उन्हे उनके देश भेजा जाएगा।

You May Also Like

More From Author