विदिशा, 23 मई। कनारा क्रिकेट क्लब विदिशा में लगातार 51 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे है जहां टूर्नामेंट खेलने विदेशों से टीम सहित अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी भी शिरकत कर चुके हैं। बिना किसी ब्रेक के निरंतर 51 वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब द्वारा आयोजित कराए जा चुके हैं जिसमें पिछले वर्ष सिंगापुर की क्रिकेट टीम सहित प्रसिद्ध क्रिकेट सनथ जयसूर्या का भी आना हुआ था। वहीं आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन को लेकर क्लब की तैयारियों जारी है।
इतिहास बताते हुए क्लब अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि शासकीय स्कूल के प्रचार्य वीजी कनारा द्वारा इस जगह पिच बनवाई गई थी जिसके बाद इस क्लब को कनारा क्रिकेट क्लब नाम दिया गया। जिसके बाद पहले संभाग, फिर प्रदेश और अब देश सहित विदेशों की टीमें यहां आकर अपना जलवा बिखेर चुकीं हैं।
कनारा क्रिकेट क्लब के वर्तमान में 120 मेम्बर है जिनमें से तकरीबन 80 बच्चे ऐसे हैं जो नेट प्रैक्टिस करने आते हैं। क्लब द्वारा ओपन जिम के साथ साथ इंडोर बैडमिनटन, इंडोर क्रिकेट के 4 विकेट जिसमें बाॅलिंग मशीन की सुविधा भी दी गई है, वहीं आउट डोर क्रिकेट ग्राउंड सहित ओपन जिम भी बनाई गई है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
हालांकि कनारा क्रिकेट क्लब आने वाले समय में इस ग्रउंड में रणजी ट्राॅफी के मैच कराने को लेकर प्रयासरत है और विदिशा की प्रतिभाओं को स्टेट और नेशनल लेवल पर सामने लाने के लिए निरंतर मेहनत की जा रही है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More