वार्ड में हो रहा अवैध स्टाॅक और पुराई, पार्षद को ही नहीं जानकारी

विदिशा। नगर के पीतलमिल से सागरपुलिया तक चल रहे सीवेज लाईन के कार्य के दौरान निकलने वाले मटेरियल को एक निजी जमीन पर डालने का मामला सामने आया है। बता दें कि वार्ड 33 की एक निजी भूमि पर ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से पुराई के लिए मिट्टी तथा अन्य मटेरिलय डाला जा रहा है जिसपर वार्ड वासियों ने आक्रोशि जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड 31 निवासी नरेंद्र राजपूत ने बताया कि सीवेज लाईन के कार्य के दौरान जो मटेरियल निकल रहा है वह पंकज विश्वकर्मा द्वारा निजी जमीन पर डलवाकर स्टाॅक किया जा रहा है। हालांकि शासकीय मटेरियल को निजी उपयोग में लेना गलत बताते हुए प्रशासनिक अधिकारी से कार्रवाई की मांग की गई हैै।

जब इस मामले में वार्ड 33 की पार्षद अरूणा मांझी को जानकारी लगी तो पार्षद ने मौके पर पहुंचकर मीडिया को बताया कि उन्हे इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं हैं।

हालांकि निजी जमीन पर शासकीय मटेरियल से पुराई करते हुए अन्य सामग्री का स्टाॅक करना गलत हो सकता है जिसपर वार्ड वासियों ने विरोध जताते जिम्मेदार अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

You May Also Like

More From Author