Headlines
Legal rights council vidisha

विदिशा में लीगल राईट्स काउन्सिल द्वारा प्रतियोगिता आयोजित

विदिशा। लीगल राईट्स काउन्सिल द्वारा मकर संक्रान्ति, पोंगल पर्व व गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, पारम्परिक वेशभूषा व थाली सजावट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वात्सल्य स्कूल संचालिका एवं काउंसिल प्रदेशाध्यक्ष देवना आरोरा ने बताया कि महिलाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने सहित आत्म सम्मान की रक्षा के मुख्य उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजन किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं को अपने अधिकारों से परिचित कराकर और भी ज्यादा सबल बनाने का प्रयास रहा।

  • रंगोली प्रतियोगिता एवं पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता
  • थाली सजावट प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
  • महिलाओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करना मुख्य उद्देश्य
  • महिलाओं को अधिकारों से परिचित कराने का भी प्रयास

रांगोली में प्रथम पुरूस्कार तृप्ति मोंगिया, द्वितीय खुशी यदुवंशी एवं तृतीय पुरूस्कार अंजली भावसार को दिया गया। इनके अलावा पारम्परिक वेशभूषा में प्रथम पुरूस्कार ऋचा जैन, द्वितीय मोनिका तिवारी एवं तृतीय पुरस्कार मनीषा माहेश्वरी को दिया गया। इसके साथ ही थाली सज्जा में प्रथम पुरूस्कार हर्षा बिंदल, द्वितीय पुरूस्कार गरिमा रधुवंशी एवं तृतीय पुरूस्कार अर्चना दुबे को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कमलेश कुमार, सुमन शांडिल्य, मंजरी जैन एवं संदीप डोंगर सिंह मौजूद रहे।

Back To Top