Headlines

करैय्याहाठ में पुलिया निर्माण में उपयोग हो रही मिट्टी मिली रेत

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत करैय्याहाठ में हो रहे पुलिया निर्माण में गुणवत्ता की कमी होने का मामला सामने आया है। शासन द्वारा दी गई दस लाख की पुरुस्कार राशि में से यह निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची मीडिया ने मजदूर से बात की बताया गया कि धर्मेंद्र पालीवाल द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके तहत दो तगाड़ी सीमेंट, 6 तगाड़ी गिट्टी और 5 तगाड़ी मोटी रेत का मसाला बनाया जा रहा है लेकिन मिट्टी मिली रेत उपयोग करने के सवाल पर मजदूर ने कहा कि जैसा सामान दिया जा रहा है उसका उपयोग हो रहा है। इस मामले में जनपद सीईओ ने बताया कि इंजीनियर से बात कर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Back To Top