विदिशा: रोटरी इंटरनेशनल के मंडल 3040 के तहत रोटरी क्लब ऑफ भेलसा (Rotary Club Bhelsa) का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 2025-26 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुशील मल्होत्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, डीजीएन रोटेरियन संस्कार कोठारी ने अध्यक्षता की, और अधिष्ठापन अधिकारी पीडीजी रोटेरियन गजेंद्र नारंग एवं सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन मनोज जैन की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह के दौरान, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रामबाबू शर्मा, सचिव रोटेरियन नीरज तेंगुरिया और कोषाध्यक्ष रोटेरियन कुलदीप जड़िया सहित सत्र 2024-25 के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाकर अधिषठापित किया गया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके बाद, क्लब के सचेतक रोटेरियन केशर अब्बास बोहरा ने अध्यक्ष और सचिव को कालर प्रदान किया। चतुरविद मंत्र का वाचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोटेरियन दिनेश रामानी ने किया।
समारोह के दौरान अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को दुपट्टा, माला और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रामबाबू शर्मा ने दिया, जबकि सचिव रोटेरियन नीरज तेंगुरिया ने क्लब की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
रोटेरियन गजेंद्र नारंग ने अपने संबोधन में रोटरी के जनोपयोगी प्रोजेक्ट्स और ग्रांट्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी रोटेरियन्स से आह्वान किया कि विदिशा की अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य करें। सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन मनोज जैन ने रोटरी परिवार के सभी सदस्यों से रोटरी की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि रोटेरियन सुशील मल्होत्रा ने रोटरी सेवा के प्रति समर्पण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रोटरी के प्रोजेक्ट्स को उद्योगपतियों के सहयोग से ग्रांट्स के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। साथ ही, सालभर में 5-6 रोटरी मीटिंग्स आयोजित कर मोटिवेशनल स्पीकर्स के माध्यम से रोटरी के प्रति जागरूकता फैलाई जा सकती है। उन्होंने सभी रोटेरियन्स से इस प्राचीनतम संस्था की सदस्यता को आगे बढ़ाने और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विदिशा सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ‘लाला’ और रक्तदाता कुमारी इति तेंगुरिया को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव शांतनु खत्री, वरिष्ठ रोटेरियन वी. पी. सिंह, रोटेरियन गोपाल कुशवाह, विजय सुंदरानी, केशर अब्बास बोहरा, जय चेलानी, दिलीप जौहरी, अनुराग जैन, विजेंद्र सिंह जादौन, शरद शर्मा, अवधेश रघुवंशी, पूरन सिंह यादव, अनुपम सारस्वत सहित कई अन्य रोटेरियन्स अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रोटेरियन दिलीप जौहरी और मार्गदर्शक रोटेरियन संजीव शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन क्लब के सचिव रोटेरियन नीरज तेंगुरिया ने किया। समारोह की जानकारी क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोटेरियन रवि तलरेजा ने दी।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More